Shikhar Dhawan romantic Dance with wife Ayesha during Lockdown, Watch Video | वनइंडिया हिंदी

2020-05-10 1

Shikhar Dhawan romantic Dance with wife Ayesha during Lockdown, Watch Video. The lockdown for Indian opener Shikhar Dhawan has been mixed so far. For him, the first week of Quarantine was romantic and the sixth week was difficult. Shikhar posted a video on his Instagram account with wife Ayesha Mukherjee.

भारतीय ओपनर शिखर धवन के लिए लॉकडाउन अब तक मिला जुला रहा है। उनके लिए क्वारेंटाइन के पहला सप्ताह रोमांटिक था तो छठा सप्ताह मुश्किलों भरा था। शिखर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वे आयशा के साथ शुरू में डांस कर रहे हैं तो आखिरी में पत्नी उन्हें मना रही हैं। रियल लाइफ में आयशा किक-बॉक्सर थीं तो शिखर क्रिकेटर है, लेकिन वीडियो में दोनों ने बेहतरीन एक्टिंग की है।

#ShikharDhawan #AyeshaDhawan #ShikharAyeshaDance